इन्द्री (विजय कांबोज) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल वर्मा ने कहा की सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के नाम पर मोहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर बनाने का फैसला दे दिया था जिसको को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है। चंडीगढ़ में ‘आप’ का मेयर बनने के बाद पार्टी में नई उमंग नया जोश देखने को मिल रहा है । अनिल वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सहराना करते हुए कहा की सुप्रीम ने कोर्ट लोकतन्त्र की हत्या से बचा लिया है। लोक सभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा किसान अपनी मांगो को लेकर कई दिनों से संभू बॉर्डर पर बैठे है लेकिन सरकार किसानो की बात मानने को तैयार नहीं है सरकार किसानो के साथ बात करे जो उनकी मांगे है उनको तुरंत प्रभाव से लागु करे ताकि किसान धरने पर न बैठे।