करनाल विजय कांबोज।।जिला पुलिस करनाल की सभी टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में चोरों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में इंचार्ज सीआईए टू निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में और एएसआई प्रवीण की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर *आरोपी तरुण उर्फ तन्नू पुत्र घनश्याम वासी गली नंबर 02, शुगर मिल के सामने करनाल* को शुगर मिल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल मार्का सैमसंग बरामद किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी तरुण ने शिकायतकर्ता मुलकराज वासी सूरजनगर करनाल के घर से 19 अगस्त 2023 को एक मोबाइल मार्का सैमसंग चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में चोरी के तहत मुकदमा नंबर 476 दर्ज किया गया था।
मामले में आगामी पूछताछ में पाया गया कि आरोपी तरुण एक आदतन अपराधी है। जोकि जल्दी पैसे कमाने और नशापूर्ति के लिए चोरी की वारदाते करता है। जोकि पहले भी चोरी की तीन वारदात कर चुका है। जिनमें आरोपी जेल में भी रह चुका है। आरोपी को आज पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।