घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत लोगो को बांटें जा रहे है कांग्रेस के संकल्प पत्र।पूर्व मंत्री भीम सेन मेहता

इंद्री 9 मार्च (निर्मल संधु)  घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गांव-गांव में जाकर के लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों का उल्लेख कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेताओं की ड्युटिया लगाई गई हैं। इसी अभियान के तहत पूर्व में मंत्री रहे भीमसेन मेहता आज इंद्री हलके गांव इस्लामनगर व नन्हेड़ा में पहुंचे जहां पर लोगों ने उनका फूल मालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को कांग्रेस पार्टी के संकल्प पत्र भी बांटे गए।

 

कांग्रेस की लिस्ट से हरियाणा गायब रहने की 4 वजहें:सैलजा 3, हुड्‌डा ग्रुप की 5 सीटों पर दावेदारी; हाईकमान का जीत का अलग प्लान

 

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता ने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है भाजपा  की केंद्र व प्रदेश की सरकार की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर के लोगों का  भरपूर समर्थन उन्हें इस अभियान के तहत मिल रहा है।
 उन्होंने कहा की कांग्रेस के प्रति लोगों में इस बार अधिक रुझान देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक जब हरियाणा में कांग्रेस के सरकार थी तो उसे समय हर वर्ग खुश था क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रख करके काम किए थे, लेकिन आज के समय में बेरोजगारी चरम सीमा पर है जिसकी वजह से आज लोग अपने देश को प्रदेश को छोड़कर के विदेश में अपना रोजगार तलाश  के लिए जा रहे हैं।
 वहीं पर केंद्र की सरकार ने फसल की आय दुगना करने का लालच किसानों को दिया गया था लेकिन फसल के दाम तो दोगुणा नहीं हुए खर्च अवश्य बढ़  गए हैं। उन्होने कहा कि उनकी सरकार आने पर बुढ़ापा पेंशन 6000 रु० प्रति माह, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करना, जनविरोधी पोर्टलो से मुक्ति, पुरानी पेंशन योजना, हर गरीब का पीला राशन कार्ड, किसानों को एमएसपी  व सर्वाधिक भाव की गारंटी, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ डॉ सुनील पवार ,लोकसभा प्रभारी उमा शंकर पांडेय ,पूर्व विधायक लहरी सिंह ,हल्का प्रधान कर्म सिंह खानपुर ,प्रदीप मान ,यादवेन्दर श्योराण ,सचिन बुढनपुर ,वीरेंदर कलसौरा ,प्रशान्त अरोड़ा ,बलबीर भादसो रोहित श्योराण आदि सभी कॉंग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!