गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाना प्रत्याशी के लिए किया चुनाव प्रचार

हरियाणा में बिना खर्ची बिना पर्ची मिल रही नौकरियां – अमित शाह

बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
आज मुलाना प्रत्याशी संतोष सारवान के लिए चुनाव प्रचार करने भारत के गृह मंत्री अमित शाह बराडा अनाज मंडी में रैली को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने मुलाना प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी सरकार ने धारा 370 हटाई है। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कश्मीर में 370 धारा को वापिस लाने की बात करते है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि राहुल की तीन पीढ़ी भी कश्मीर में 370 वापिस नहीं ला सकती।कांग्रेस को एससी ओबीसी आरक्षण समाप्त नहीं करने देंगे। कांग्रेस ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न नहीं मिलने दिया । उनको अपनी केबिनेट से निकला। जबकि बीजेपी बाबा साहिब को भारत रत्न दिलाया ।

बीजेपी ने देश को जलजीवन का जल दिया, एमएसपी पर फसल ख़रीदी। सरकार आने पर आयुष्मान की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे और बुजुर्गो को 5 लाख रुपये देंगे ।
अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शाहजाद पुर शुगर मिल को पुनः स्थापित करेंगे। क्षेत्र में विश्वकर्मा महाविद्यालय बनाया जाएगा, सिविल हस्पताल में आईसीयू बनाया जाएगा। खरखोदा जैसा औद्योगिक शहर बनायेगे। 5 लाख युवाओ को रोजगार, सरकारी हस्पतालों में डायलायसिस की सुविधा मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गैस के दाम 500 रुपये फिक्स कर दिया गया है। वहीं माता बहनों को 2100 रुपये चैक हर महीने दिया जायेगा।
बराड़ा में बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जिला अंबाला के चारों भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर भेजना। उन्होंने कहा कि 10 साल में बीजेपी ने काम किया। आज हर वर्ग के लिए नायब सैनी प्रयास कर रहे हैं और हरियाणा में बिना पर्ची और खर्ची के नौकरियां दी है। अमित शाह ने नायक सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि नायब सैनी प्रदेश हित में काम कर रहे हैं‌ और अगले 5 साल भी नायब सैनी सरकार चलाएंगे। हरियाणा में नायब सैनी ने 24 फ़सलें एमएसपी पर खरीदी और बाजरे का एमएसपी दोगुना किया। भाजपा ने हरियाणा के अंदर भ्रष्टाचार समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन और किसान भाई राहुल की झूठ की फैक्ट्री में न फंसे। बीजेपी सरकार बनने पर ₹3100 में धान खरीद करेंगे। प्रत्येक अग्निवीर को हरियाणा सरकार शत प्रतिशत पेंशन वाली नौकरी देगी।
इस मौके पर सत्य प्रकाश बिजलपुर ढोल नगाड़ों के साथ भारी संख्या में समर्थकों को लेकर चुनाव रैली में पहुंचे।
इस अवसर पर मुलाना विधानसभा प्रभारी नीता खेड़ा, पूर्व विधायक चौधरी राजबीर सिंह बराड़ा, जगमोहन कुमार, जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, पवन सैनी, असीम गोयल, बंतो कटारिया आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!