लाडवा 27 नवम्बर (नरेश गर्ग): सोमवार को जिला परिषद वार्ड 7 के सदस्या एवं जजपा के लाडवा हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा ने ब्लॉक के गांव सुल्तानपुर की आंगनवाड़ी में जाकर गांव वासियों को जननायक जनता पार्टी की नीतियों के बारे में जाकर बताया व प्रचार किया।
गांववासी कमल कुमार, सरपंच रोहताश, जयपाल, नानूराम, राजकुमार, रमेश, रणधीर सिह, रोहित, विपिन, नितेश, अभिषेक, राजकुमार आदि ने कहा कि जिला परिषद वार्ड नंबर 7 एवं जजपा हलका प्रधान जसबीर पंजेता जब से जिला परिषद वार्ड 7 के सदस्य बने हैं, वे अपने वार्ड के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनकी आ रही समस्याओं को भी दूर करने में लगे हुए हैं। वहीं मौके पर पहुंचे जिला परिषद वार्ड नंबर 7 एवं जजपा लाडवा हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा ने कहा कि गांवों में किसी को भी किसी प्रकार समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा की जनता के लिए जनहित के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि और उनकी ओर से सभी गांवों के लिए समान रूप से विकास कार्यों के लिए ग्रांट व सामान भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाडवा हलके के किसी भी गांव में किसी प्रकार के विकास कार्यों में कोई दिक्कत नहीं आएगी और सभी के विकास कार्य समान रूप से करवाए जाएंगे। वहीं उन्होंने सुल्तानपुर गांव के खिलाडिय़ों को दो क्रिकेट किट भी उपहार के रूप में भेंट की। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और इसके साथ-साथ पढ़ाई भी मन लगाकर करनी चाहिए। इस अवसर पर भूपिंद्र सिंह, राकेश, मोहित मेहरा, मोहन, टिंकू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।