गांव मेहरा के गेहूं के खेत में मानवीय कंकाल की खोपड़ी व कुछ हिस्से-कपड़े मिले

सीन ऑफ क्राइम व पुलिस कर्मचारियों ने हिस्से इकट्ठे कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे
लाडवा, 14 मार्च(नरेश गर्ग): गांव मेहरा की डाबर कालोनी में उस समय हडक़ंप मच गया। जब गेहूं के खेत में एक किसान का कर्मचारी सहदेव गेहूं की फसल में दवाई का छिडक़ाव कर रहा था। तब उसे एक मानवीय कंकाल की खोपड़ी नजर आई। जिसकी सूचना उसने तुरंत डायल 112 की गाड़ी को दी और पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचे लाडवा थाना के सब इंस्पेक्टर मूलचंद ने बताया कि गांव मेहरा की डाबर कॉलोनी के नजदीक किसान राजकुमार के खेत में गेहूं की फसल खड़ी है। उसके अंदर एक कंकाल के शरीर के कुछ हिस्से पुलिस को मिले हैं। जिसको लेकर छानबीन की जा रही है। अभी तक यह नहीं मालूम पड़ा है कि यह कंकाल स्त्री या पुरुष का है। पोस्टमार्टम के बाद इसकी पुष्टि होगी। उन्होंने कहा कि कंकाल के कुछ हिस्से गेहूं के खेत से बरामद हुए हैं।

मौके पर पहुंची सीन ऑफ क्राइम की टीम
गांव मेहरा में मौके पर पहुंची सीन ऑफ क्राइम की टीम व लाडवा पुलिस के कर्मचारियों ने खेत के पांच स्थानों से अलग-अलग कंकाल के हिस्से कट्टे में डालकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र भिजवा दिये है।

नवंबर में लगी थी गेहूं की फसल
गांव मेहरा के लोगों ने कहा कि गेहूं की फसल की बिजाई नवंबर, दिसंबर के महीने में होती है और कभी-कभी ही किसान या मजदूर का खेत में जाना होता है। यह नहीं मालूम कि यह किसने डाल दिया है या किसका है।

अलग-अलग स्थान पर मिले हिस्से व कपड़े
लाडवा पुलिस के सब इंस्पेक्टर मूलचंद ने बताया कि एक जगह से कंकाल की खोपड़ी, दूसरी जगह से बाजू, तीसरी जगह से कुछ छोटे-छोटे पीस, चौथी जगह से टांग का कुछ हिस्सा व पांचवी जगह से हाथ जैसा कुछ मिला है। जो कट्टे में डाल लिया है।

गांव से कोई भी गायब नहीं है: सरपंच
गांव मेहरा के सरपंच सुुरमुख सिंह ने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से गांव का कोई भी व्यक्ति गांव से गायब नहीं है। यह नहीं मालूम कि यह कंकाल के हिस्से किसके है और कहा से आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!