कहा- वोटतंत्र पर हावी रहा नोटतंत्र
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
मुलाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रही संतोष चौहान सारवान आज कार्यकर्ताओं की मीटिंग में अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ जमकर भड़की। स्थानीय बंसल पैलेस में आयोजित संतोष चौहान सारवान ने कहा पार्टी की ही कुछ काली भेड़ों ने विधानसभा चुनाव में धोखा दिया, जिसकी वजह से वह चुनाव हारे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का सुकुन है कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है और भारी संख्या में उनके पक्ष में मतदान किया। क्षेत्र की जनता उन्हें चाहती है, लेकिन उनकी पार्टी के ही कुछ नेताओं ने उनके साथ विश्वासघात किया। संतोष चौहान ने कहा कि पार्टी हमारी मां है, लेकिन कुछ लोगों ने मां की ही छाती में भी छूरा घोंपा और पीठ पर भी।
ऐसे लोग चुनाव रिजल्ट से पहले हुड्डा के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी करके बैठे थे, लेकिन जब रिजल्ट में भाजपा बहुमत में आई तो यही लोग नायब सैनी को बधाई देने पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट तंत्र की बजाए नोटतंत्र हावी रहा, खुद को पार्टी का सिपहसलार कहने वाले लोग पैसे में बिक गए। उन लोगों ने मुझे लावारिस कैंडिडेट समझा, लेकिन मैं लावारिस नहीं। उन्होंने कहा कि अब मैं यहां रहकर उनकी छाती पर मूंग दलूंगी। गृहमंत्री अमित शाह ने मुझे इस बारे में पूछा है और इन लोगों के बारे में अमित शाह को जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए क्षेत्र में काफी विकास कराए और अब प्रदेश में उनकी भाजपा सरकार है, इसलिए अब भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वह अब मुलाना की जनता के बीच ही रहेंगी और क्षेत्र के लोगों को कोई भी समस्या हो अथवा कोई भी विकास कार्य हो जब मर्जी उनके पास आ सकते हैं। साइस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे समर्थकों को देखकर संतोष चौहान गदगद दिखाई दी। उन्होंने अपने सभी समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यावाद किया जिन्होंने उनके चुनाव में दिनरात मेहनत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद हावी है, कांग्रेस का चुनाव लडऩे के लिए किसी बड़े मंत्री या नेता का बेटा होना बहुत जरूरी हैै। उन्होंने कहा कि वह शुरू से भाजपा से जुड़ी हैं, मैं जीऊंगी और मरूंगी भाजपा में।
बॉक्स
17 अक्टूबर को सीएम की शपथग्रहण में भारी संख्या में जाएंगे कार्यकर्ता
संतोष चौहान सारवान ने कहा कि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनकी टीम पंचकूला में शपथ लेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री समेत भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। मुलाना क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोग शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में बहुत से कार्य करवाए हैं, जिन्हें कांग्रेस इतने सालों में नहीं कर पाई। प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म किया, पर्ची और खर्ची का सिस्टम खत्म कर युवाओं को रोजगार किया। यही कारण है कि भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, डिंपल राणा, रजत मलिक, कृष्ण राणा, रोहताश राणा, अनमोल खेत्रपाल, मोनिका कालड़ा, एडवोकेट अंजू शर्मा, रमेश पाल नाहोनी, प्रवेश मेहंदीरत्ता, अमित सारवान समेत भारी संख्या में भाजपा नेता एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।