करनाल पुलिस ने डबकोली कला से ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

57

आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा ट्रैक्टर मार्का स्वराज किया बरामद

करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में चोरों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में विश्वसनीय सूचना के आधार पर थाना इंद्री की टीम ने मुख्य सिपाही संजय की अध्यक्षता में इंद्री के एरिया डबकोली कला से ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम *दिनेश पाल उर्फ मोनू पुत्र हीरा लाल वासी आशियाना पैलेस, सेक्टर 28 पंचकुला* हाल इंद्री को भादशो मिल इंद्री से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरीशुदा ट्रैक्टर मार्का स्वराज और एक अन्य उपकरण बरामद किया गया। मामले की आगामी जांच में पाया गया कि आरोपी दिनेश पाल ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नशापूर्ति के लिए दिनाक 31 दिसंबर को डबकोली कला से शिकायतकर्ता प्रदीप के घर के बाहर से स्वराज ट्रैक्टर और एक अन्य उपकरण चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में चोरी के तहत मुकदमा नंबर 04 दर्ज किया गया था। आरोपी के साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। और आरोपी दिनेश को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।