थैलीसिमिया से पीडि़त मरीजों के लिए लगे रक्तदान शिविर में 304 युनिट रक्त एकत्रित किया गया
करनाल जिला में इन्द्री रक्तदान में सबसे आगे- ड़ा. संजय वर्मा
7 जुलाई को कुरूश्रेत्र में लगेगा अगला रक्तदान शिविर-समाजसेवी कपिल किशोर
इन्द्री – विजय कांबोज
सूर्या रोशनी लिमिटेड़ , बिजनेस हैड़ एचएल तिवारी व जिला रैडक़्र ास सोसाईटी के सौजन्य से इन्द्री के देवी मंदिर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष रूप से थैलीसिमिया से पीडि़त मरीजों के लिए लगाया गया। इस शिविर में कुल 304 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने विशेष रूचि दिखाते हुए रक्तदान किया। इस बारे में जानकारी देते हुए ड़ा. संजय वर्मा ने कहा कि रक्तदान का कोई भी नुकसान नहीं है बल्कि फायदे ही फायदे है। रक्तदान करने से हमारा शरीर तंदरूस्त रहता है। प्रत्येक युवा को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आपके दिए गए रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जो युवा रक्तदान करते है उनको मिलने वाले सर्टिफिकेट के कारण सरकारी नौकरियां में अलग से नंबर दिए जाते है। ड़ा. वर्मा ने बताया कि करनाल जिले में इन्द्री हल्के का रक्तदान करने में पहला स्थान है। इस मौके पर समाजसेवी कपिल किशोर ने बताया कि थैलीसिमिया से पीडि़त मरीजों के लिए यह 25वां रक्तदान शिविर है जिसमें हल्के के लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे है। कपिल ने कहा कि थैलीसिमिया बीमारी का कोई ईलाज अभी तक नहीं मिला है। इसका एक मात्र विकल्प बार बार रक्त को बदलना ही है। ऐसे जरूरतमंद मरीजों को रक्त की कमी ना हो इसके लिए ही ऐसे रक्तदान शिविरों को लगाया जाता है। मेरे सभी से अपील है कि शादी से पहले लडक़ा ओर लड़क़ी के रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिए तथा इसी प्रकार गर्भवती महिला के रक्त की जांच करवाकर इस बीमारी का पहले से ही पता लगाया जा सकता है। कपिल ने बताया कि हमारा अगला रक्तदान शिविर सात जुलाई को कुरूश्रेत्र की अग्रवाल धर्मशाला में लगाया जायेगा। इस रक्तदान शिविर में नरेश गुप्ता, गगन सिंगला, वैभव सिंगला, रोहित जिंदल, राकेश गर्ग,विपिन लूथरा, हिंमाशु भाटिया, सुखबीर शर्मा, हिंमाशु जिंदल, अमित सिंगला, संजीव मलिक, चिराग मेहता, दिनेश शर्मा बंटी, रवि ड़ंग, राजेश ड़ंग, पुलकित वर्मा, करणदीप सिंह, पवन अरोड़ा, प्रदीप कुमार, अंकित व आवेश सहित कईयों का सहयोग रहा।