बराड़ा 9 अप्रैल (जयबीर राणा थंबड)
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने आज अपने कार्यालय में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत सैक्टर ऑफिसर, एसएसटी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन करवाने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुलाना-06 (आरक्षित) के तहत सैक्टर सुपरवाईजर को निर्देश दिए कि चुनाव के अंतर्गत उन्हें जो बूथ अलॉट किए गये हैं वे उन बूथों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि वहां पर मतदान प्रक्रिया से सम्बन्धित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। यदि कहीं पर कोई कमी है तो सम्बन्धित विभाग के साथ बेहतर समन्वय बनाकर उसे पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने-अपने बीएलओ से भी मिलकर उनके बूथों से सम्बन्धित जो भी आवश्यक कार्य हैं, जैसे बूथों पर रैम्प की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, इन्फ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी लेकर यदि इनसे सम्बन्धित कोई कार्य करवाना है तो वह लोक निर्माण विभाग एवं सम्बन्धित क्षेत्र के बीडीपीओ से मिलकर बेहतर समन्वय बनाकर करवाना सुनिश्चित करें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने इस मौके पर एसएसटी टीम के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाना हमारी जिम्मेवारी है। सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि चुनाव के तहत उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है व चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना करते हुए उसका बेहतर तरीके से निर्वहन करें।
बैठक में तहसीलदार बराड़ा, सैक्टर ऑफिसर, एसएसटी टीम इंचार्ज व चुनाव से जुडे अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।