एस.एम.एस कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

बराड़ा 26 फरवरी(जयबीर राणा थंबड) कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना महिला कॉलेज के परिसर में कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज के निर्देशन में तीन दिवसीय एनुअल एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया गया । जिसमें प्रथम दिन,100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस,थ्री लेग रेस, स्किपिंग रोप, चाट्टी, शार्ट पुट, डिसकस, जैवलिन थ्रो आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन फिजिकल विभाग प्रभारी मैडम मिन्नी की देख रेख में किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज ने अपने संबोधन में बताया कि खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं छात्राओं के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।जिससे उनमें नई ऊर्जा एवं स्फूर्ति का संचार होता है और उनकी शारीरिक क्षमताएं बढ़ती है।कॉलेज में एथलेटिक मीट करवाने का उद्देश्य शारीरिक फिटनेस के अतिरिक्त विजयी प्रतिभागी आगे जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय,अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बन बनकर अपनी शिक्षा के उपरांत व्यावसायिक अवसर भी प्राप्त कर सकें।स्कूल और कॉलेज स्तर से ही छात्राओं के जीवन में सफलता प्राप्त करने की शुरुआत होती हैं गेम्स के माध्यम से भी छात्राएं अपने जीवन के लक्ष्य कों प्राप्त कर सकती हैं अपनी आजीविका के साथ-साथ परिवार क्षेत्र एवं राष्ट्र का नाम भी रोशन कर सकते हैं।निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए डॉ साधना,श्री मती सरला सेठी,डॉ शशि खुराना, डॉ दलजीत कौर, डॉ रितु चांदना, डॉ सुषमा रानी, डॉ नवनीत कौर, डॉ सुमन, डॉ पूजा बैरागी, श्री मती सीमा सैनी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के सेमी फाइनल जीत कर फाइनल प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाने वाले प्रतिभागियों की घोषणा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!