इनैलों हल्का स्तरीय मींटिग रविवार को, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष होगें मुख्यातिथि-हल्का अध्यक्ष भरत मंढ़ाण

20

इन्द्री विजय कांबोज।। इनैलों इन्द्री हल्का अध्यक्ष भारत मंढ़ान ने कहा कि इनैलों ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकत्र्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। इनैलों पार्टी का कार्यकत्र्ता पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित कार्यकत्र्ता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए इन्द्री के कुंदन पैलेस में रविवार को सुबह दस बजे एक हल्का स्तरीय मींटिग का आयोजन किया जा रहा है। इस मींटिग की अध्यक्षता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा करेगें। इस अवसर पर कई ओर बड़े नेता भी शिरकत कर अपने विचार रखेगें। मंढ़ाण ने बताया कि इस अवसर पर नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने सभी साथियों से इस मींटिग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचनें की अपील की।