इंद्री विजय कांबोज।।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री में निपुण प्रोग्राम के तहत टीचर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। चार बैच बनाए गए प्रत्येक बैच पर दो मास्टर ट्रेनर निर्धारित किए गए जो की स्टेट लेवल पर निपुण की ट्रेनिंग लेकर आए हैं और आगे प्राइमरी टीचर्स को ट्रेनिंग देंगे। इसी ट्रेनिंग के आयोजन में सारा बीआरसी स्टाफ यहां मौजूद रहा । एबीआरसी शैलजा गुप्ता ने जानकारी देते हुआ बताया कि इस ट्रेनिग का मुख्य उद्देश्य यह की स्कुलो में शिक्षा का स्तर अच्छा हो ताकि विधार्थियो की शिक्षा सुदृढ़ बन सके और वह शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके अपना मुकाम हासिल कर सके।
अनुपम एबीआरसी और प्रियंका एबीआरसी को उनके बेटे और बिटिया की जन्म के उपलक्ष में शुभकामनाएं सारे स्टाफ की तरफ से दी गई। इस कार्यक्रम में एबीआरसी शैलजा, प्रदीप, सुरेंद्र, अकाउंटेंट संजीव, युगल किशोर, पूजा, सविता, सुखविंदर, नीतू, कविता, गरिमा सुनंदा धर्मेंद्र रविंदर घनश्याम,
विनय, रजत, अनिल, मोनिका, निशा, बारु राम उपस्थित रहे।