आरजेपी के प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

11

बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
मुलाना विधानसभा से राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रीतम सिंह ने सोमवार को बराड़ा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रीतम सिंह ने कहा कि वह जनता के हितों की रक्षा के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। मुलाना विधानसभा में पिछले कई वर्षों से विकास रूक गया है। लोगों को बहुत सी समस्याएं हैं। पानी निकासी, सड़कों की दुर्दशा का लेकर लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ क्षेत्र की जनता है, इसलिए वह इस चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराएंगे। उनका चुनाव चिन्ह चारपाई है। उन्होंने कहा कि वह जिस भी क्षेत्र में जा रहे हैं, लोगों का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है। पार्टी के मुखिया शेर सिंह राणा भी जल्द ही उनके चुनाव प्रचार में मुलाना क्षेत्र में आएंगे। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी उनके साथ है।