आदर्श आचार संहिता की अनुपालना को लेकर विभिन्न टीमों की रहेगी पैनी नजर- उपायुक्त

16
करनाल, 20 मार्च (विजय कांबोज) उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा के उप चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा नियुक्त की गई फ्लाईंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) व स्टेटिस्टिक सर्विलांस टीम (एस.एस.टी) और सेक्टर सुपरवाइजर आदि सभी टीमें चुनाव के दौरान सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना को लेकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी और रोजाना संबंधित अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।
उन्होंने कहा कि सभी टीमों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी है और एस.एस.टी. टीमें निर्धारित स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों आदि की जांच पड़ताल करेंगी, जबकि एफएसटी टीमें सम्पूर्ण आचार संहिता की अनुपालना पर अपनी निगरानी रखेंगी। अगर कोई व्यक्ति निर्धारित रकम से ज्यादा की नकदी लेकर घूम रहा है तो अवैध पाए जाने पर उसे जांच के दौरान जब्त किया जा सकता है। जब्त किए गए सामान की रिपोर्ट अनुबंध 57 में देनी होगी।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय दंड संहिता व जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 171 सहित विभिन्न धाराओं का पूरा ज्ञान होना चाहिए ताकि वे चुनाव के दौरान अधिनियम में निहित धाराओं के तहत कार्रवाई कर सके। वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय ध्यान रखा जाए कि सर्वप्रथम उनकी टीम के इंचार्ज द्वारा यह संक्षिप्त विवरण दिया जाएगा कि वे कौन से स्थान व किस कार्यक्रम की रिकार्डिंग कर रहे हैं। रिकार्डिंग में तिथि व समय का होना अति आवश्यक है। टीम को भी रोजाना अपनी रिपोर्ट व सीडी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के यहां जमा करवानी होगी।
उन्होंने बताया कि अगर कोई राजनीतिक दल अथवा व्यक्ति डिफेंसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट का उल्लंघन करता है तो उसे तुरंत नोटिस जारी कर पोस्टर बैनर आदि प्रचार सामग्री हटवाना सुनिश्चित किया जायेगा। नियमों की अवहेलना होने पर दोषी के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों पर स्वीकृत का स्टीकर लगा होना जरूरी है।