एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बोले कि अमृतपाल सिंह कभी भी घोंप सकता है संविधान की पीठ में छूरा, स्पीकर को नहीं दिलानी चाहिए थी शपथ, पंजाब सहित पूरे विश्व में बैठे खालिस्तानियों को दी हवा, अमृतपाल सिंह की सदस्यता रद्द न हुई तो पंजाब व भारत में फैलेगा आतंकवाद
करनाल विजय कांबोज।।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि लोकसभा के स्पीकर को किसी कीमत पर भी खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्यता के रूप में शपथ नहीं दिलानी चाहिए थी। अमृतपाल सिंह के शपथ लेने से पूरे विश्व में बैठे खालिस्तानियों को केंद्र सरकार ने ताकत दी है जिसका नुकसान पंजाब व देश को होगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि अमृतपाल सिंह की सदस्यता लोकसभा का हाऊस बुलाकर राष्ट्रहित में रद्द नहीं की गई तो पंजाब में फिर आतंकवाद आएगा। वीरेश शांडिल्य आज करनाल विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले डिबरूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह की सदस्यता रद्द करने को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह, स्पीकर ओम बिरला, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को ज्ञापन देगा और मांग करेगा कि पंजाब की विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जाए कि अमृतपाल सिंह की सदस्यता पंजाब की अमन और शांति को बचाने के लिए रद्द की जाए। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 5 जुलाई को अमृतपाल सिंह शपथ लेता है और 4 जुलाई को खालिस्तानियों ने निहंगे के बाणे में हिन्दू नेता को लुधियाना में तलवारों से काट दिया जो हिन्दू नेता जिंदगी और मौत से लड़ रहा है जो खालिस्तानियों ने ऐसा कर हिन्दू समाज में दहशत डालने की शुरूआत शुरू कर दी। यही नहीं अमृतपाल सिंह ने तो खालिस्तान की मुहिम चलाकर थाने पर हमला किया और गुरू ग्रंथ साहिब की आड़ में पंजाब में दंगे करवाने की कोशिश की लेकिन हद की बात है कि जिस अमृतपाल सिंह पर एनएसए लगा हुआ था उसे केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने लोकसभा का चुनाव लड़ने क्यों दिया आज लोकसभा की गरिमा खंडित नहीं हुई बल्कि अमृतपाल सिंह के लोकसभा सदस्या के रूप में शपथ लेना हिन्दुस्तान सरकार ने खुद खालिस्तानियों को हिदुस्तान के सिर पर बैठा दिया जिसे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दास्त नहीं करेगी। शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल सिंह संविधान विरोधी है, कानून विरोधी है, तिरंगा विरोधी है और पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थक है और फिर आतंकवादी भिंडरावाला का दौर लाना चाहता है। जो हिन्दु सिख भाईचारे को बरबाद करने की साजिश है जब केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार की सिफारिश पर अमृतपाल सिंह की एक साल की एनएसए बढ़ा दिया था जो देशद्रोह का आरोप है तो ऐसे में अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्यता की शपथ क्यों दिलाई। अगर जरूरत पड़ी तो अमृतपाल सिंह की सदस्यत को रद्द करने को लेकर उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकता है।एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब केंद्र में अमित शाह राष्ट्र को मजबूत करने के लिए 370 खत्म कर सकते हैं तो एक संविधान विरोधी आतंकवादी की लोकसभा सदस्यता क्यों नहीं रद्द कर सकते। इस मौके पर हरियाणा के प्रभारी मुकुल गोयल भी मौजूद थे।
Post Views: 45