बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पंथक अकाली दल के नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन किया है। जिसका ऐलान हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने किया है। इसी कड़ी में आज दोसड़का स्थित गुरुद्वारा बाबा फतेह सिंह बाबा जोरावर सिंह में आज हुई एचएसजीपीसी की एक मीटिंग में बराड़ा निवासी अमरिन्द्र सिंह को पंथक अकाली दल का अम्बाला जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान एवं एचएसजीपीसी के सदस्य जसबीर सिंह खालसा ने बताया कि अमरिन्द्र सिंह की नियुक्ति संगठन के प्रधान जगदीश सिंह झींडा द्वारा की गई है। अमरिन्द्र सिंह द्वारा संगठन और समाज के लिए किए जा रहे कार्यों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जसबीर सिंह खालसा ने कहा कि पंथक अकाली दल हरियाणा की राजनीति में सक्रिय भागीदारी करेगा। लोकसभा चुनावों में भी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार उतारे जायेंगे और भविष्य में अन्य चुनावों में भी पार्टी अपने उम्मीदार खड़ा करेगी। इस अवसर पर बाबा बंदा सिंह बहादुर दल के प्रधान राजिन्दर सिंह डुलियाना, उपप्रधान बब्बू खानअहमदपुर, हरपाल सिंह बराड़ा आदि मौजूद रहे।