बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
बराड़ा के डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा कि धुंध और कोहरे के कारण हादसों का खतरा बना रहता है। ऐसे में विभाग द्वारा शीघ्र ही बराड़ा, मुलाना और साहा क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। सुरेश कुमार ने कहा कि आमतौर पर रेहड़ी, ट्राली, तिपहिया वाहन समेत कई वाहन ऐसे होते हैं जिनपर ना तो इंडीकेटर होता है और ना ही रिफ्लेक्टर, रंगीन टेप आदि लगी होती है। जिससे धुंध और अंधेरे में ऐसे वाहन अन्य वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते और हादसों का कारण बनते हैं। इसलिए इन वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा बेसहारा पशु भी वाहन चालकों को नहीं दिखाई देते इसलिए पशुओं के सींगों पर भी रंगीन टेप लगाई जाएगी।
डॉयल 112 बन रही लोगों के लिए सहायक
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि डायल 112 लोगों के लिए काफी सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि डायल 112 को आमतौर पर लड़ाई-झगड़े या अन्य अपराधिक मामलों में ही लोग कॉल करते हैं, लेकिन मुसीबत में फंसे लोगों के लिए भी डायल 112 मददगार बन रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी की गाड़ी खराब हो जाए जो वह डायल 112 से मदद मांग सकता है। इसके अलावा यदि कोई बेसहारा बुजुर्ग अथवा अन्य व्यक्ति बीमार हो जाता है या कोई आपदा आती है तो भी वह डायल 112 को कॉल कर सकता है। इसके अलावा कई अन्य मामलों में भी डायल 112 मददगार साबित हो सकती है।