महेंद्रगढ़ | शहर की अनाज मंडी की बजाय शुक्रवार को सरसों की खरीद बस स्टैंड स्थित रोडवेज सब डिपो वर्कशॉप में हुई। सरसों बिक्री के लिए आए किसानों के वाहनों की लंबी लाइन शाम तक तुलाराम चौक की तरफ बढ़ती रही जिस कारण से वाहनों के आवागमन में बस स्टैंड के आसपास रूक-रूक कर जाम की स्थिति बनती रही।
मार्केट कमेटी सचिव कोमिला यादव ने बताया कि शुक्रवार को कमेटी द्वारा शाम तक 541 किसानों को गेटपास जारी किए गए जिसके तहत 10778 क्विंटल सरसों की आवक बताई गई। शाम तक खरीद केन्द्रों से 2570 बैगों का उठान हुआ। शाम 7 बजे तक 343 किसानों से 6958 क्विंटल 50 की खरीद की जा चुकी है तथा शेष किसानों से खरीद जारी रही। एक किसान से एक बार में 25 क्विंटल सरसों की खरीद की गई। उठान को लेकर मार्केट कमेटी को एक दिन खरीद बंद रखनी पड़ी। इसके बाद मार्केट कमेटी द्वारा यह खरीद बंद पड़े रोडवेज सब डिपो वर्कशॉप में करने की अनुमति मिलने पर यहां खरीद शुरू कर दी गई।