बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ 421 की बैठक का आयोजन खंड प्रधान तरविंदर शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल सीनियर संस्कृति स्कूल बराड़ा में किया गया। बैठक में खंड प्रधान ने कहा कि एलटीसी न मिलने कारण अध्यापकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। गौरतलब है कि जनवरी 23 की सैंक्शन एसटीसी अध्यापकों को आज तक प्राप्त नहीं हो पाई। जबकि तब से लेकर अब तक डीए में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। लेकिन अध्यापकों को पुराने डीए सैंक्शन वाली भी एलटीसी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है। जिसका अध्यापकों को सीधा आर्थिक नुकसान है। संघ के पदाधिकारियों ने हरियाणा सरकार से निवेदन किया कि जब जिस अध्यापक की एलटीसी सैंक्शन होती है और हरियाणा सरकार द्वारा उसका बजट भी दे दिया जाता है तो इस पर 20 प्रतिशत या 25 परसेंट ऑब्जेक्शन लगने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। इसलिए सरकार शीघ्र अति शीघ्र संबंधित को सभी शेष एलटीसी जारी करने का आदेश दिया जाए। इस अवसर पर। खंड महासचिव रणवीर मलिक, सुखबीर, रितु, पलविंदर, सुरेंद्र मोहन, राखी गर्ग व गोल्डी इत्यादि मौजूद रहे।