लाडवा, 2 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा हल्के के युवा जजपा प्रधान साहिल अड़ान ने बताया कि पांच नवम्बर को शाहबाद की अनाजमंडी में जननायक जनता पार्टी की कुरूक्षेत्र लोकसभा रैली होने जा रही है। रैली में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला के साथ पार्टी के सभी विधायक व वरिष्ठ नेता भाग लैंगे।
युवा प्रधान साहिल अड़ान ने बताया कि इस रैली में हज़ारों की संख्या में लोग भाग लेंगे व युवाओं की इसमें सबसे ज़्यादा भागीदारी रहेगी। इसी प्रकार उतरी हरियाणा जीटी रोड बेल्ट पर एक एतहासिक रैली कर पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। जिससे की होने वाली आगामी लोकसभा के चुनाव में इसका असर दिखेगा। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है और पार्टी सभी दस लोकसभा सीटों पर रैली हो रही है। इसी कड़ी में शाहबाद में होने जा रही रैली पार्टी की ये चौथी लोकसभा की रैली होगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है और इसी मिशन 2024 में दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने हेतु पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता के बीच जी जान से जुटे हुए है। मौके पर विक्रम, राय साहब, मनुज, युवराज बतरा, राहुल मंडान, लव बरोट, राम मित्तल, रितिक, चारू आदि मौजूद थे।