कांगे्रस सरकार आने पर मिलेगा युवाओं को रोजगार : भांवरा

शाहाबाद मारकंडा, 2 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): कांगे्रस नेता मोहनलाल भांवरा ने गांव कलसानी में जनसम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि देश व प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनने पर एक बार फिर युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के 2 करोड़ नौकरियों के झूठ को जनता समझ चुकी है और कांगे्रस को लाने का मन बना चुकी है। भांवरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सफल रादौर रैली ब्यां कर रही है कि प्रदेश की जनता में भाजपा सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जनता केवल चुनावों का इंतजार कर रही है और इस गूंगी-बहरी सरकार को हटाने के लिए तैयार है। भांवरा ने कहा कि ग्रामीणों में बीपीएल कार्ड कटना, परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों की समस्या, बुढ़ापा पैंशन कटना व नई पैंशन लगने जैसी समस्याएं आ रही है और जनता परेशान घूम रही है। जनता की इन परेशानियों की जिम्मेवार भाजपा सरकार है। इस मौके पर कुर्बान सिंह, गुरचरण सिंह, मुख्तयार सिंह, बलविंद्र, हरदीप सिंह, गुरप्रीत सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!