शाहाबाद मारकंडा, 8 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): बुधवार को मारकंडा स्पोर्टस क्लब के प्रधान प्रो. राजबीर सिंह ने गांव यारा में वॉलीबॉल टूर्नामैंट के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राजबीर सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी ऊर्जा नशे की बजाय खेलों में लगाए। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और हम सभी का दायित्व बनता है कि युवाओं को संभाल कर रखा जाए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह नशे जैसी बुराईयों से दूर रहकर देश की सेवा करने के लिए सोचे। राजबीर ने कहा कि नशा जहां व्यक्ति के जीवन को खत्म करता है वहीं इस नशे के कारण बसे-बसाएं घर उजड़ जाते है और बेकसूर परिजनों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने और समाज के असहाय लोगों की मदद करने का भी आह्वान किया। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि शाहाबाद की सभी लोग नशे के खिलाफ एकजुट हो जाए और शाहाबाद को नशा मुक्त करने का काम करें। इस अवसर पर हिमांशु, डिम्पल शर्मा, राहुल, विकास, गौरव शर्मा, गोविंद, ब्लॉक समिति सदस्य सुकरमपाल, अमन रावा आदि मौजूद थे।