युवाओं को नशे से बचकर पढ़ाई, खेल व रोजगार की ओर ध्यान लगाना चाहिए : संदीप गर्ग

18

बाबैन,1 दिसंबर(रवि कुमार): समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि युवाओं को नशे की लत छोडक़र रोजगार व खेलो आदि की ओर ध्यान देना चाहिए। नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग गांव खैरी में ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के समय में जिस प्रकार से युवा नशे की लत में जकड़ते जा रहे हैं, वह एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने-अपने बच्चों का संपूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए कि वह किस संगत में बैठ रहे हैं, किसके साथ बाहर आ जा रहे हैं, क्योंकि इस समय युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं। उन्हें इस आदत को छोडक़र अपना ध्यान पढ़ाई-लिखाई, खेल व रोजगार की तरफ लगाना चाहिए ताकि उनका भविष्य संवर सके और सभी को उसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि उनका सपना है की लाडवा हल्के के सभी लोग व युवा खुशहाल रहे, उनकी ओर से जितने भी लाडवा हल्के के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वह लाडवा हल्के की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए करवाए जा रहे हैं और आगे भी निरंतर यह इस प्रकार के कार्य उनकी ओर से जारी रहेंगे। मौके पर मथाना सरपंच प्रतिनिधि रवि कुमार, घनश्याम, अनुज, सुरेश, राजिन्द्र, बलदेव आदि ग्रामीण मौजूद थे।