
इन्द्री विजय काम्बोज ||
21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियो के लेकर पतंजलि योग समिति की और विभिन्न जगह पर शिविर लगाए जा रहे | आज इंद्री के गांव मुरादगढ़ के शिविर में पतंजलि योग समिति योग के विशेषज्ञ मुख्य रूप से पहुंचे जहां पर उन्होंने योग साधकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में जानकारी दी तथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के अभ्यास करवाया गया|
इस अवसर पर डॉ संदीप योग आचार्य ने योग साधकों को जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला करनाल के आठ खंडों में मनाया जाएगा इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है 29 मई से अलग-अलग जगह पर योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास के शिविरों का आयोजन किया रहा है | उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से हम अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं योग हमारी प्राचीन पद्धति है उन्होंने कहा कि योग सीखते हुए हमें कुशल योग शिक्षक के द्वारा ही योग सीखना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव जी ने योग और आयुर्वेद के बारे में प्रचार प्रसार करके एक अलख जगाने का कार्य किया है क्योंकि हम अपनी पुरानी पद्धति योग एवं आयुर्वेद को भूल चुके थे लेकिन स्वामी बाबा रामदेव जी ने ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में जाकर के योग और आयुर्वेद का प्रचार प्रसार जिस प्रकार से किया है आज पूरा विश्व ही योग को अपनाने लगा है हम आज ही योग में विश्व गुरु बन गए हैं और यही देन है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ हुआ था आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 173 देशों में मनाया जा रहा है| उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव जी ने स्वदेशी के लिए भी बहुत कार्य किया है आज उन्हें की देन है कि जहां पर हम योग आयुर्वेद व स्वदेशी को अपना करके अपना जीवन सार्थक कर रहे हैं| उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वह जिम की तरफ ना जाकर के योग को अपनाएं क्योंकि योग से ना केवल हम अपने शरीर मजबूत करते हैं बल्कि हमारी आंतरिक शक्तियां भी इससे जागृत होती हैं और पूरी उम्र किसी भी प्रकार का रोग हमारे शरीर को नहीं लगता|
पतंजलि योग समिति करनाल के जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने योग साधकों को बताया कि हम किस प्रकार से योग के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, और यही प्रयास पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का रहा है जिला करनाल में इस समय लगभग 120 योग की कक्षाएं चल रही हैं| जिला करनाल में 8 खंड बन चुके हैं जहां पर यह योग कक्षाएं पतंजलि योग समिति के द्वारा चलाई जा रही हैं और लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ मिल सके इसका प्रयास निरंतर जारी है| योग का प्रचार घर-घर तक पहुंचे इसी प्रयास में पूजनीय स्वामी रामदेव जी आचार्य बालकृष्ण जी का प्रयास रहता है| योग की जोत इसी तरह से आगे बढ़ती रहे जन जन तक यह जोत पहुंचे इसी उद्देश्य के साथ इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है|
पतंजलि योग समिति की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष राजरानी मैहला ने बताया कि वह पिछले कई सालों से योग के साथ जुड़ी हुई हैं और उनका प्रयास भी यही रहता है कि ज्यादा से ज्यादा योग के माध्यम से महिलाओं को जोड़ा जाए क्योंकि अधिकतर रोग से ग्रसित महिलाएं होती हैं वह रोग से कैसे बच सकती है सिर्फ मात्र एक ही साधन है और वह है योग| स्वामी रामदेव जी के प्रयास से करनाल जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हरियाणा के मुख्यमंत्री विशेष रुप से उपस्थित रहे हैं| इंद्री में भी 2017 में उपमंडल स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री ने शिरकत कर लोगों को योग से जोड़ने का संदेश दिया था मौजूदा सरकार का यही प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वस्थ रहें और स्वस्थ रहने के लिए वह निरंतर योग के साथ जुड़े हमें अपनी दिनचर्या में योग को लाना होगा तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं| इस अवसर पर मास्टर बलराज योग शिक्षक,जयपाल, कंवर पाल, सुनील कुमार, अनिल कुमार, रमेश कुमार, जगमाल सिंह, सोहनलाल, सदासुख, कमेंर सिंह, ओमपाल, हिशम सिंह, कर्मवीर कश्यप, पतंजलि योग समिति की महिला अध्यक्ष नीलम रानी, सरला देवी, शोभा रानी, जोशा रानी, सीमा देवी, स्नेह लता, कौशल्या देवी, व संतोष रानी मौजूद रहे।