6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन
इंद्री विजय काम्बोज । एसडीएम राजेश सोनी ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग हरियाणा पंचकूला की अधिसूचना की अनुपालना करते हुए नगर पालिकाओं की मतदाता सूचियों में संशोधन का कार्य शुरू हो गया है। नगर पालिकाओं की मतदाता सूचियों में संशोधन का कार्य 16 दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाएगा तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन से संबंधित दावे व आपत्ति 17 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक आमंत्रित किए जाएंगे। इसके उपरांत 27 दिसंबर को प्राप्त दावे व आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा तथा 31 दिसंबर तक निर्णय से संतुष्ट न होने पर उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकते हैं। उपायुक्त द्वारा 3 जनवरी 2025 को इनका निपटारा कर दिया जाएगा। इसके उपरांत 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा।