करनाल विजय काम्बोज । महावीर दल अस्पताल के पास सेवा समिति औद्योगिक गृह में भारत विकास परिषद कृष्ण शाखा करनाल ने शाखा अध्यक्ष मीनू चावला और सचिव सोनिया मेहता के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से की गई। शाखा अध्यक्ष मीनू चावला ने उपस्थित जनसमूह को भारत विकास परिषद के उद्देश्यों और गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह संगठन महिलाओं, बच्चों और समाज के समग्र विकास के लिए कैसे काम करता है। कार्यक्रम में सुमित गर्ग प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा व संतोष प्रधानाचार्य, महिला औद्योगिक गृह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अतिथियों ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। बैंक प्रतिनिधि सुमित गर्ग ने बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया, ऋण प्राप्त करने और एटीएम का सही ढंग से उपयोग करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की। यह जानकारी प्रतिभागियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मददगार साबित हुई। औद्योगिक गृह की 180 बालिकाएं और 10 शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और सूचनात्मक सत्रों से लाभान्वित हुईं। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, जो समर्थन और सद्भावना का प्रतीक था। ममता, रजनी पुरी और सुमन अरोड़ा के विशेष योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापन करके किया गया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।