कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को बुके देकर जीत की बधाई देते भाजपा नेता दीप सैनी।
लाडवा (नरेश गर्ग): भाजपा नेता एंव हजका से लाड़वा से पूर्व प्रत्यासी दीप सैनी ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेशवासियों का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत भाजपा की कल्याणकारी नीतियों की जीत है। प्रदेश में विकास के नाम पर लोगों ने वोट देकर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर एक रिकार्ड बनाया है। इस जीत में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की 56 दिनों में की गई कल्याणकारी नीतियों और बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी देने की नीति अहम रही। सरकार ने सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी नीतियों के तहत काम किया।
दीप सैनी ने कहा कि लाडवा हल्के को सीएम सिटी बनने से जहां सभी क्षेत्र वासियों मे खुशी की लहर है वहीं यहाँ काम भी तीव्र गति से होंगे। उन्होंने कहा की यह ला?वा के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री जी ने लाड़वा विधानसभा को चुना। छत्तीस बिरादरी के लोगों का इस जीत में विशेष सहयोग रहा है हल्के के लोगों को नायब सिंह सैनी से बहुत उम्मीदें हैं जिस पर वो बखूबी खरा उतरेंगे। क्योंकि मुख्यमंत्री जी लाड़वा की जनता पहले से ही परिचित है वो काम करने मे विश्वाश रखते हैं । उन्होंने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने पर पहले से भी ज्यादा विकास होंगे। हर वर्ग के लिए नीतियों को बनाया जाएगा ओर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोजे जाएगें।