नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने से हरियाणा प्रदेश नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा: सैनी

8

लाडवा, 13 मार्च(नरेश गर्ग): नायब सिंह सैनी को हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बना हुआ है। जिसको लेकर भाजपा नेता राहुल सैनी खेड़ी के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
भाजपा नेता राहुल सैनी खेड़ी ने कहा कि नायब सिंह सैनी को जो जिम्मेदारी दी गई है और प्रदेश की बागडोर उनके हाथ में संभाली गई है उसे हरियाणा प्रदेश नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा। इतना ही नहीं करनाल सिटी की तर्ज पर अब कुरुक्षेत्र जिला  लाडवा हल्के में भी विकास की झड़ी लगेगी। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के के जो विकास के काम अधूरे पड़े हैं उनमें भी अब गति आएगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दस सीटों पर भाजपा पंचम लहराएगी। वहीं इससे पूर्व उनके कार्यालय पर आतिशबाजी व ढोल आदि बजाकर मिठाई बांटने का काम किया गया। मौके पर राजू खुराना, सतप्रकाश शर्मा, प्रदीप सहगल, देवेन्द्र, दीपक सैनी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।