संजय गाधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल में करवा सुखमणि साहिब का पाठ
बाबैन, 28 नवंबर (रवि कुमार): संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा बाबैन में गुरूपर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी की और से सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया और कीर्तन करवाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग, हरप्रीत चीमा, सके्रटरी रविन्द्र बंसल, स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने मुख्य रूप से शिरक्त की। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू नानक देव जी सिखों के प्रथम गुरू थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुरू नानक देव जी ने कभी भी हिन्दू-मुस्लिम में फर्क न कर सभी धर्मों में एकता व भाईचारे को बढावा दिया ह था आज मे उन्हीं के दिखाए रास्तें का अनुसरन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को एकता के सुत्र में पिरोने का कार्य किया था। कहा कि हमें श्री गुरू नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और उनकी दी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतराना चाहिए। गुरू नानक देव जी भारत की समद्ध संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक है और उनकी शिक्षांए, विचार, और मानव मात्र की सेवा के प्रति उनका दृढ़ सेंल्प हम सभी के लिए एक प्रेरणा पुंज है।