श्री कृष्ण गौशाला में समाजसेवी सचिन गर्ग ने गोपाष्टमी पर्व को लेकर गौमाता की सेवा की व हरा चारा डाला
लाडवा, 21 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा-पिपली मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में समाजसेवी सचिन गर्ग ने गोपाष्टमी पर्व को लेकर अपने मित्र अंकुश गोयल के साथ गोपाष्टमी पर्व पर गौमाता की सेवा की और उनको हरा चारा डाला।
समाजसेवी सचिन गर्ग ने कहा कि हम सभी को गौ माता का सम्मान व सेवा करनी चाहिए। क्योंकि गौ माता में 33 हजार करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और हम सभी को उनकी सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी के दिन गौ माता को हरा चारा व गुड़ आदि खिलाना चाहिए। जिससे कि सभी पापों का नाश हो जाता है। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि जो लोग अपने स्वार्थ के लिए गौ माता को सडक़ों पर धक्के खाने के लिए छोड़ देते हैं उनको ऐसा नहीं करना चाहिए उनको गौ माता के अंतिम समय तक अपने पास ही रखना चाहिए। वहीं इससे पूर्व उन्होंने गौशाला में गौ माता को हरा चारा आदि डाला और उनकी सेवा भी की। वहीं गौशाला के सेवक देशराज मंगला ने बताया कि समाजसेवी सचिन गर्ग की ओर से गौशाला में एक विशाल गौ माता की प्रतिमा भी लगवाई गई थी। जिसको देखने व पूजा अर्चना करने के लिए न केवल लाडवा क्षेत्र के श्रद्धालु बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगवाई गई गौ माता की प्रतिमा गौशाला की सुंदरता को चार चांद तो लगा ही रही है। इसके साथ-साथ दूसरों को गौ माता की भक्ति के प्रति प्रेरित भी करती है। वहीं गोपाष्टमी पर गौशाला में एक हवन यज्ञ भी करवाया गया। जिसमें समाजसेवी सचिन गर्ग ने शहर की सुख-शांति के लिए आहुतियां भी डाली।