वॉटर कूलर किया जनता को समर्पित

16

शाहाबाद मारकंडा, 19 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): समाजसेवी वीरेन्द्र कोहली परिवार की ओर से वॉटर कूलर जनता को समर्पित किय गया है। यह वॉटर कूलर विक्की कोहली और वरूण कोहली की ओर से अपनी माता शांता देवी कोहली की याद में हुडा के महादेव पार्क में लगवाया गया है। इस वॉटर कूलर का उद्दघाटन गुमटी वाले माता  देवी जी और जागो जी द्वारा किया गया। विक्की कोहली ने कहा कि अपनी माता की स्मृति में वह हर वर्ष जनसेवा का परिकल्प करते हैं और यह प्रथा निरंतर जारी रहेगी। वीरेन्द्र कोहली ने कहा कि दुनिया छोड़कर जाने वाले लोगों को उनके नाम से समाजसेवा कर उनके विचारों को अपने बीच जीवित रखा जा सकता है। महादेव पार्क सोसायटी के प्रधान आशुतोष गर्ग और राजेश बावेजा सहित सभी सदस्यों ने वॉटर कूलर भेंट करने के लिए कोहली परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेहा कोहली, आंचल कोहली, गौरव सभरवाल, सुरेश भारद्वाज, मोहनी सभरवाल, रिंपी भसीन, नीरज गुप्ता, राजेश बावेजा, विजय गर्ग, अमर निंरकारी, प्रदीप कोहली, हवा सिंह मौजूद रहे।