इन्द्री विजय काम्बोज
दून पब्लिक स्कूल मुखाला में जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और सभी विद्यार्थियों द्वारा गांव मुखाला की गली गली में बच्चों के द्वारा जल संरक्षण रैली निकाली गई। रैली के दौरान बच्चों के द्वारा जल बचाओं जीवन बचाओ,जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसे नारे लगाकर गांववासियों को जल बचाने के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या अनु कंबोज ने विद्यार्थियों को जल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जल संरक्षण हम सब का परम कर्तव्य है।
हम जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। जल संरक्षण आज के युग की प्रथम आवश्यकता है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्य सुखदेव शर्मा,रविंद्र शर्मा, राम रतन कंबोज,संदीप गर्ग,अरुण शर्मा,आशा शर्मा, नेहा शर्मा, पूनम,निशा,मीना,गीता, रोमा, रजनी,शबनम,विमल,अनूपा,रितिका, मीनाक्षी,सीमा,निशा, गुरमीत कौर,मधु,शगुन,सेजल,आरती, टीनू, मोनिका, आँचल, देवेंद्र कौर सहित अन्य सभी अध्यापक मौजूद रहे।
