कलरी खालसा, नन्हेड़ा, उमरपुर, गढ़पुर, गढपुर टापू, लबकरी, गढीबीरबल में चलाया जनसम्पर्क अभियान
इन्द्री विजय काम्बोज||
इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत कलरी खालसा, नन्हेड़ा, दीवान पैलेस इन्द्री, उमरपुर, गढ़पुर, गढपुर टापू, लबकरी, गढीबीरबल, चंद्राव, चौगांवा, हंसुमाजरा, खुखनी आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि आगामी 5 तारीख को कमल के निशान के सामने का बटन दबाकर उन्हें एक बार फिर सेवा करने का मौका दें। रामकुमार कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों पिछली बार मुझे भारी मतों से विजयी बनाया था उसी प्रकार इस बार भी भाजपा को वोट देकर मुझे विजयी बनाने का काम करें। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद एवं जातिवाद की राजनीति की है। कांग्रेस ने हमेशा नौकरियों के नाम पर लोगों को बहकाया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जनता ने तीसरी बार फिर से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वह विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। उन्होंने कहा कि भारी मतों से इन्द्री की जनता उन्हें अपना आर्शीवाद दे। इस अवसर पर महिन्द्र गिल, दीपा कश्यप, प्रवेश पांचाल, नरेश शर्मा, सोमनाथ काम्बोज एवं रामनिवास सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।