दादुपुर रोड़ान के सरकारी स्कूल में आयोजित समर कैम्प में बच्चों को दी वर्चुअल जानकारी

56
करनाल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादुपुर रोड़ान में आयोजित सात दिवसीय समर कैम्प के दूसरे दिन भी बच्चों को जागरूक किया गया। समर केम्प में मौजूद बच्चों को दूसरे दिन की गतिविधि के दौरान कई चीजों से अवगत करवाया गया। यहां मुख्य रूप से पहुँची प्रधानानाचार्य सीमा के नेतृत्व में अध्यापक राजिंद्र कौर, पूनम, कीमती लाल, प्रमोद, रामपाल ओर विकास ने समर कैम्प में हिस्सा ले रहे बच्चों को अलग अलग विषयो पर बारीकी से जानकारी दी। समर कैम्प में स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य सीमा ने बताया कि स्कूल परिसर में यह कैम्प 8 जून तक जारी रहेगा। जिसमे रोजाना बच्चों को तरह तरह की जानकारी से रूबरू करवाया जाएगा।