विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम प्रदेश के लाखों पात्र व्यक्तियों को केन्द्र व सरकार की योजनाओं  के साथ जोड़ने का कार्य करेगा-विधायक रामकुमार कश्यप

इन्द्री विजय काम्बोज

विधायक रामकुमार कश्यप ने विधानसभा क्षेत्र के गांव जनेसरो में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से आह्वान किया है कि साल 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जिसके लिए सभी का सहयोग बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इन्द्री हलके के विभिन्न गांवों में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान हलके के हजारों लोगों को योजनाओं का लाभ उन लोगों को मिला जो सरकार की योजनाओं से वंचित थे, लोगों को उनके घर पर ही जाकर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बीमार होने पर गरीब व्यक्ति इलाज करवाने पर कर्ज के नीचे दब जाता था, वहीं आज केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान एवं प्रदेश सरकार चिरायु योजना के तहत 5 लाख रुपये तक अपना नि:शुल्क इलाज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम प्रदेश के लाखों पात्र व्यक्तियों को केन्द्र व सरकार की योजनाओं  के साथ जोड़ने का कार्य करेगा, क्योंकि इस यात्रा का मकसद आमजन को सरकार की योजनाओं की अवगत कराकर उनको इन योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने दयालु योजना शुरू की है, इस योजना के तहत जिस परिवार की आमदनी एक लाख  80 हजार रुपये से कम है यदि उस परिवार के 60 वर्ष से कम आयु वाले कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उसे सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
विधायक ने कार्यक्रम में लोगों को बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, जूता बनाने वाले कारीगर,नाव निर्माता, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाला, गुडिय़ा और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता आदि व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को कौशल सत्यापन के बाद 5 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण तथा 15 दिन या उससे अधिक उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण से जुड़े उपकरणों को खरीदने के लिए प्रोत्साहन के रूप में 15000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है। इसके उपरांत अपना व्यवसाय चलाने वाले व्यक्ति को सरकारी की ओर से पहले चरण पहले चरण में एक लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपये का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अच्छी एवं नेक सोच के चलते महिलाओं को पंचायती राज चुनावों में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का ऐसा राज्य जहां पर सभी राज्यों से सबसे अधिक बुढ़ापा, दिव्यांग, विधवा आदि पेंशन दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब इस पेंशन को एक जनवरी 2024 से 3 हजार रुपये मासिक कर दिया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम आयुष्मान योजना के अंतर्गत गांव जनेसरों की नत्थो देवी, सोमी देवी व रीना देवी लाभार्थियों ने बताया कि उनके पास अपना इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन हमारा आयुष्मान कार्ड होने के कारण सरकार की ओर से हमारे इलाज पैसे दिए गए और हमारा कोई पैसा नहीं लगा है इसलिए हम सरकार के बहुत ही आभारी हैं। इसी प्रकार उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन लेने वाली सुमन देवी, संजना, काजल, सुनंदा, शिमला देवी व सविता देवी लाभार्थियों ने बताया कि खाना बनाने का ईधन उपलब्ध न होने के कारण उन्हें बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन आज सरकार ने हमें मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराकर हमें व हमारे परिवार को एक बहुत ही अच्छी सौगात दी है, जिसके लिए हम सरकार के बहुत-बहुत आभारी है। इसी प्रकार बुढ़ापा पेंशन धारकों रघबीर सिंह, पलविन्द्र कौर, बलबीर सिंह, कमला देवी, रामकुमार व बाला देवी ने भी अपनी बात रखते हुए बताया की बुढ़ापे में उनके पास आमदनी का कोई उचित साधन न होने के कारण उन्हें अपना गुजर-बसर करने में काफी दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब बुढ़ापा पेंशन से उन्हें काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में ग्रामीणों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल्स भी लगाए गए, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को सरकारकी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। विधायक रामकुमार कश्यप ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और काफी संख्या में मौके पर ही समाधान कर दिया तथा कुछ समस्याओं के समाधान के लिए कार्यक्रम में लगे स्टॉल पर बैठे सरकारी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभाग से संबंधित लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करें।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल शांडिल्य, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी साहब सिंह, सरपंच हरप्रीत कौर,सरपंच प्रतिनिधि जगदीप सिंह, गुरनाम सिंह, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजपाल, जगदीश कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा नेतागण एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!