शाहाबाद मारकंडा (सुरजीत शिवालिक): विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा गांव कलसाना में पहुंची। इस संकल्प यात्रा के दौरान शुगरफैड के चेयरमैन रामकरण काला और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सैंकडों लोगों को विकसित भारत का निर्माण करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ भी दिलवाई और सभी ने एक सुर में भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने का प्रण भी लिया। शुगर फैड के चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, हरियाणा डीएनटी बोर्ड के उपाध्यक्ष जयसिंह पाल, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, जिला परिषद सीईओ अशोक कुमार मुंजाल ने विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का गांव कलसाना में पहुंचने पर विधिवत रूप से स्वागत किया। इसके बाद चेयरमैन रामकरण काला व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने जिला समाज कल्याण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग,कृषि विभाग, एलडीएम द्वारा लगाए गए बैंको के स्टाल सहित अन्य विभागों के स्टालों का अवलोकन किया और सभी अधिकारियों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की। गांव कलसाना में सैंकडों लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों की डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ही ड्रोन प्रणाली से नैनो खाद का प्रयोग करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से देखा। इस कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी सांझा किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। इस कार्यक्रम में ही सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्यिां भी सभी लोगों को वितरित की गई। पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने केन्द्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का 100 फीसदी लाभ पहुंचाने की गारंटी लेकर यात्रा शाहाबाद में पहुंची है। इस यात्रा के दौरान योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिया जा रहा है। यह एक अनूठी यात्रा है और इस यात्रा के सार्थक परिणाम भी सामने मिलेेंगे।
उज्ज्वला योजना के तहत 10 लाभार्थियों को वितरित किए गैस कनैक्शन: विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा के दौरान गांव कलसाना के लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनैक्शन की सौगात दी गई। इस कार्यक्रम में तंगौर की रीना, सुरखपुर की ऊषा देवी, मडाडो की कोमल देवी, कल्याणा गांव की कवि रानी, तंगौर की रीता देवी, शाहबाद की लक्ष्मी, पूजा, रणदीप नगर से ज्योति रानी, सिमरन और सुनीता को गैस के कनैक्शन वितरित किए गए। इस मौके पर जिला पार्षद रमेश पाल नलवी, मंडल अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष मुलख राज, सरपंच सुषमा, ओम प्रकाश, नायब तहसीलदार बलविन्द्र सिंह, राकेश, सुभाष कलसाना, विनोद वधवा कलसाना आदि गणमान्य लोग और अधिकारी मौजूद थे।