सर्व विद्या पब्लिक स्कूल का बारहवीं व दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा
स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों का मुंह मीठा करवाया गया
इन्द्री विजय काम्बोज ।। केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय ने अपना कक्षा बारहवीं व दसवीं का परिणाम घोषित किया है जिसमें हमेशा की तरह सर्व विद्या पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इसमें नॉन मेडिकल से वंशिका कांबोज ने 96 प्रतिशत और कॉमर्स में से तमन्ना शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में टॉप किया है। इसमें कक्षा बारहवीं के बारह बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जिनमें से वंशिका कांबोज 96 प्रतिशत , तमन्ना शर्मा 96 प्रतिशत , विशाली 95 प्रतिशत, सेजल 94 प्रतिशत ,निखिल 93 प्रतिशत, मोक्षिता 92 प्रतिशत, एनिश 92 प्रतिशत, अर्पित 91 प्रतिशत, जॉनसी 91त्न हर्ष 91 प्रतिशत, अशमिता 91 प्रतिशत, सृष्टि 90 प्रतिशत है। कक्षा बारहवीं में से 14 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जिनमें से वंदना 89 प्रतिशत, मिलन 89 प्रतिशत, चेल्सी 89 प्रतिशत, पल्लवी 88 प्रतिशत, अभिनव 88 प्रतिशत, सवि 88 प्रतिशत, वंशिका 88प्रतिशत, प्रियांशी 87 प्रतिशत, सूर्यांश 87 प्रतिशत, अंजलि 87 प्रतिशत, नमन 86 प्रतिशत, ओजेश 86 प्रतिशत, पलक 85 प्रतिशत है। बाकि 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 17 बच्चे हैं जिनमें से वैभव 83 प्रतिशत, जैस्मिन 83प्रतिशत, जिवेश 83 प्रतिशत, कशिश 84 प्रतिशत, करण 83 प्रतिशत, चित्रांश 83 प्रतिशत, जीवेश 82 प्रतिशत,दीपांशी 82 प्रतिशत है। हैनिश 82 प्रतिशत ,लैविशा 82 प्रतिशत, मेधावी 82 प्रतिशत, प्रिंस 82 प्रतिशत, यशवी 82 प्रतिशत, तनीषा 81 प्रतिशत, जाह्नवी 80 प्रतिशत,ओशन 80 प्रतिशत, कविश 80 प्रतिशत है।
कक्षा दसवीं में से पांच बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। अंजनि 95 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में टॉप पर रही। अर्नव ने 94 प्रतिशत, वीरेन 92 प्रतिशत, कीरत ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 85 प्रतिशत से अधिक नंबर लेने वाले बच्चों की संख्या 10 हैं जिनमें से दीपक पाल 88 प्रतिशत, लवप्रीत सिंह 88प्रतिशत, ओंकार 87 प्रतिशत, अभि चौधरी 87 प्रतिशत, ,लीडिया 84 प्रतिशत, सार्थक 84 प्रतिशत, जशन 84 प्रतिशत, शोरया 84 प्रतिशत, हिमांशु 83 प्रतिशत अखिल गुप्ता 83 प्रतिशत, पवनीत 80 प्रतिशत और सोनाक्षी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रबंधक समिति में से श्रीमान राजीव मेहता,श्रीमान नरेश कांबोज, विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती शालू शर्मा, उप – प्रधानाचार्य श्रीमान नितिन शर्मा ने परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनको अच्छे भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया। श्रीमान राजीव मेहता ने बताया की यह परिणाम हमारे बच्चों व अध्यापकगणों की मेहनत का परिणाम है और हम भविष्य में भी इसी तरह का परिणाम लाते रहेगेंं।