लाडवा, 14 मार्च(नरेश गर्ग): लाडवा के यूनिक शिक्षा निकेतन द्वारा सत्र 2023-24 के प्रत्येक कक्षा के स्पैल बी के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
प्राचार्य बृजमोहन शर्मा ने बताया कि हर वर्ष प्रत्येक कक्षा में स्पैल बी प्रतियोगिता कराई जाती है। जिसमें स्कूल के इंग्लिश क्लब के बच्चे भाग लेते हैं। स्पेलिंग बी एक प्रतियोगिता है। जिसमें प्रतियोगियों को इंगलिश के शब्दों की स्पैलिंग बतानी होती है शब्दों का चयन कठिनाई की अलग-अलग डिग्री से किया जाता है जिसमें कुछ शब्द अधिक कठिन नहीं होते जबकि कुछ कठिन शब्द होते हैं। इस वर्ष प्रथम कक्षा से वंश, दूसरी कक्षा से वंश, तीसरी कक्षा से वरुण, चौथी कक्षा से अभय, पांचवीं कक्षा से अक्षिता, छठी कक्षा से लविना, सातवीं कक्षा से प्राची, आठवीं कक्षा से दीपांशी, नौवीं कक्षा से भूमि को स्पैल बी प्रतियोगिता जीतने पर सम्मानित किया गया। मौके पर स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।