इन्द्री विजय कांबोज।।
सैनी समाज इन्द्री के लोगों ने नायब सिंह सैनी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई ओर शहीद उधम सिंह चौक पर लड्डू बांटे। इससे पहले समाज के लोगों ने सैनी धर्मशाला में एक मींटिग की ओर इसके बाद ढ़ोल बजाते हुए विभिन्न बाजारों से होते हुए शहीद उधम ङ्क्षसंह चौंक पर पंहुचें। इस मौके पर सैनी सभा इन्द्री के प्रधान रणबीर सिंह, बीजेपी नेता प्रदीप कांबोज, सचिव कैप्टन ईशम सिंह सैनी, रिंकू सैनी व राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि ओबीसी वर्ग के नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने एक इतिहास रचा है जिसका लाभ आने वाले विधानसभा व लोकसभा के चुनावों में पार्टी को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि एक आम कार्यकत्र्ता को इतने बड़े पद पर बैठाने का काम केवल बीजेपी में ही संभव हो सकता है। जहां दूसरे राजनैतिक दल कुर्सी के लिए मारामारी करते है वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना किसी झिझक के आलाकमान के आदेश पर अपने पद से इस्तीफा देने में देरी नहीं लगाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक स्वच्छ छवि के राजनेता है जिनके शासनकाल में प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की दसों लोकसभा सीटों पर बीजेपी पूर्ण बहुमत से विजयी होगी। सैनी समाज के लोगों ने इस नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड़्ड़ा सहित आलाकमान के सभी बड़े नेताओं का आभार जताया ओर भरोसा दिलाया कि जिस तरह से मनोहर लाल के शासनकाल में प्रदेश में विकास के कार्य करवाएं गए थे उसी के अनुसार अब भी विकास कार्यो को जारी रखा जाएगा। इस मौके पर महेन्द्र सैनी, माया राम सैनी, रमेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, नरेश सैनी, सत्यवान सैनी, रामनाथ सैनी सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।