आरोपी के कब्जे से 1 नाजायज देसी पिस्तोल 315 बोर सहित एक जिन्दा रौंद किया बरामद ।
——————————
करनाल विजय काम्बोज ||
पुलिस महानिदेशक हरियाणा के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक करनाल के कुशल दिशा-निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने एक आरोपी को एक अवैध हथियार सहित काबू करने में सफलता हासिल कि है ।
नाजायज हथियार सहित पकड़े गए आरोपी.. अक्षय पुत्र जोगिंदर निवासी गांव खेड़ी नरू करनाल ।
जांच इकाई अनुसंधान अधिकारी मुख्य सिपाही अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इस अवैध हथियार को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से किसी अनजान व्यक्ति से खरीदकर लाया था। जिसे इस मामले में काबू कर थाना शहर मे धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। व इसके अलावा आरोपी के खिलाफ पहले भी जिला पानीपत में लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज है। जिसे आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।









