बीजेपी की सरकार में हरियाणा अपराध व नशों के मामलों में बना नंबर वन-सांसद दीपेन्द्र हुड़ा

जेजेपी व इनैलों का मुकाबला होगा नोटा में -दीपेन्द्र हुड़ा
इन्द्री विजय काम्बोज ।। लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड़ा ने इन्द्री में हुई हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान कहा कि बीजेपी की सरकार के शासनकाल में हरियाणा अपराधों व नशों के मामलों में नंबर वन हो गया है। यह बात सरकारी आंकड़ों में स्पष्ट दिख रही है। हमारी सरकार में हरियाणा विकास के मामलों में नंबर वन रहा था लेकिन बीजेपी सरकार में वो अपराधोंं में नंबर वन बन गया है। सांसद दीपेन्द्र हुड़ा आज इन्द्री में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान इन्द्री पहुंचे थे। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यह पदयात्रा शहीदी चौक से शुरू होकर मेन बाजार में से होती हुई बाल्मिकी चौंक पर संपन्न हुई। बाल्मिकी चौक पर पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में मुकाबला केवल कांग्रेस व भाजपा में है। लोकसभा चुनावों में तो हमने बीजेपी को हाफ कर दिया है ओर अब आने वाले चुनावों में बीजेपी का सुपड़ा साफ हो जाएगा। दीपेन्द्र ने कहा कि बीजेपी ने अपने दस सालों के शासन काल के दौरान प्रदेश की जनता को पोर्टल में ही उलझाया रखा है। अगर सरकार की ये स्कीमें इतनी ही अच्छी होती तो बीजेपी ने गुजरात में क्यों नही लागू की। हुड़ा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जेजेपी ओर इनैलो का मुकाबला नोटा पर होगा कि किस को कितने नोटा मिलते है। वहीं बसपा ओर इनैलों गंठबधन को उन्होंने एक सिरे से नकारते हुए कहा कि इनका कोई जनाधार नहीं है। एक प्रश्र के उत्तर में हुड़ा ने कहा कि विनेश फौगाट हरियाणा का गौरव है। उन्होंने कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया। फाईनल में वो खेल नीति का शिकार हो गई है। मनीष सिसोदिया पर पूछे गए प्रश्र में उन्होंने कहा कि बीजेपी ओछे हथकंड़े अपना कर नेताओं पर केस दर्ज करवा रही है। राजनीति तो केवल नीतियों पर करनी चाहिए। बीजेपी को इन दिनों में ईड़ी की याद आ जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी से पंद्रह सवाल पूछे है जोकि प्रदेश की जनता का हक भी बनता है। हुड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल घोषनाएं ही कर रहे है। इन पर अभी अमल नहीं हो सकता है। आचार संहिता लगने वाली है ओर ये केवल घोषनाएं ही रह जाएगी। उन्होंने कहा कि ओबीसी व एससी समाज के अधिकारों को सरकार अनदेखा कर रही है। कच्ची नौकरियों देकर प्रदेश के युवाओं को बहकाया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता, पूर्व विधायक राकेश कांबोज, ऊषा कश्यप, सचिन बुढऩपुर, अंग्रेज सैनी, दींपाशु बुद्धिराजा, सुमिता सिंह, रामफल कमालपुर, पूर्व विधायक नरेन्द्र सांगवान, जसबीर राजेपुर, बब्बी उपप्रधान नगरपालिका, चन्नी, वीरेन्द्र चौधरी, कर्मसिह खानपुर, दीपक कश्यप, अजय, सुमित मंढ़ाण सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!