लाडवा, 8 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा के यूनिक शिक्षा निकेतन की कल्पना व अक्षिता ने रोड सेफ्टी प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया
स्कूल के प्राचार्य बृजमोहन शर्मा ने बताया कि हरियाणा पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग ने मिलकर बच्चों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसमें सभी स्कूलों के बच्चों को एक पुस्तिका के माध्यम से सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी जा रही है। सभी बच्चों को तीन स्तर पर बांटा गया है। तीसरी से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को लेवल-1, छटी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को लेवल-2 और नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को लेवल-3 में रखा गया है। ये प्रतियोगिता पहले स्कूल स्तर पर हुई। जिसने प्रत्येक स्कूल से प्रत्येक लेवल में 3 बच्चे ब्लॉक स्तर पर पहुंचे। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर ये प्रतियोगिता गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलमें संपन्न हुई। जिसमें यूनिक शिक्षा निकेतन के पाँचवीं कक्षा के बच्चे कल्पना और अक्षिता क्रमश: प्रथम और तृतीय स्थान पर आये। प्राचार्य ने बच्चों को बधाई दी व जिला स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।