लाड़वा (नरेश गर्ग): लाडवा के इन्दिरा गाँधी कॉलेज, लाडवा में दो दिवसीय प्रतिभा अन्वेषक प्रतियोगिता का समापन धूम-धाम से हुआ। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे और खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुशल पाल ने की।
प्राचार्य डॉ. कुशल पाल ने विद्यार्थियों के जोश को देखते हुए कहा कि सभी को अपने विद्यार्थी जीवन में इस प्रकार के कार्यक्रमों में अवश्य भाग लेना चाहिए। इससे मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास होता है। विद्यार्थी में नेतृत्व की भावना जागृत होती है एवं मंच का भय समाप्त होता है। यह भय ही प्रत्येक व्यक्ति के विकास में बाधक होता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आज द्वितीय दिवस पर गायन, नृत्य, मीमिक्री, मोनो-एक्टिंग, वाद्ययंत्र वादन आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य ने निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों को स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। प्राचार्य ने निर्णायक मंडल व स्टाफ सहित विजेता प्रतिभागियों को ईनाम व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। गायन प्रतियोगिता में सृष्टि, मुस्कान और महक शर्मा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। नृत्य प्रतियोगिता में प्राची देवी, रजनी और पूर्वी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। वाद्ययंत्र वादन प्रतियोगिता में महक शर्मा बी.कॉम. तृतीय वर्ष, तानिया बीए प्रथम वर्ष और मुस्कान बीए तृतीय वर्ष क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। वहीं मौके पर शिक्षक एवं गैर-शिक्षक वर्ग मौजूद रहा।