शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री करनाल में दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन

इन्द्री विजय काम्बोज||  शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक  माजरी इंद्री करनाल में उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा पंचकूला  एवम युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के सौजन्य से महाविद्यालय प्रचार्या डॉ चंचल रानी के निर्देशानुसार दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दूसरे दिन की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुई । महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ राजकुमार ने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों का समुचित एवं संपूर्ण विकास करने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का अयोजन किया जाता हैl कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ दीपा ने किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इसी कड़ी में सांस्कृतिक समारोह समिति की संयोजिका डॉ मीरा कश्यप l द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गायन प्रतियोगिता में सावन प्रथम, द्वितीय स्थान पर मनदीप एवं मलकीत सिंह  तृतीय रहे।महाविद्यालय के बी ए तृतीय वर्ष के छात्र सावन ने पंजाबी लोकगीत… चक चरखा गली दे विच डावा…गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। इसी के साथ महाविद्यालय के बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा खुशी ने मनमोहक गीत के साथ महाविद्यालय के माहोल को खुशनुमा बना दिया।महाविद्यालय के बी ए तृतीय वर्ष के छात्र मलकीत ने …अभी मुझमें कही थोड़ी सी है कमी…गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मनदीप ने ….मेरे रसके कमर… गाकर माहौल को ओर खुशनुमा बना दिया। चिराग, अनिकेत, विकास एवं विशाल ने संगीत वादन में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समा बांध दिया ।नृत्य प्रतियोगिता में कनिष्का जांगड़ा प्रथम, तनीषा द्वितीय पंकज तृतीय स्थान पर रहे और इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ मंजू सैनी, डॉ सोनिया और डॉ भारती रहे। कार्यक्रम के अंत में योग्यताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य डॉ राजकुमार ने डॉ मीरा कश्यप एवं स्टाफ के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में राष्टीय सेवा योजना के  स्वयंसेवकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण  योगदान रहा।इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षण विभाग उपस्थित रहे । कार्यक्रम की सफलता पर कार्यकारी प्राचार्य  डॉ राजकुमार ने महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। यह एक बहुत ही सफल कार्यक्रम रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!