खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी रहे मुख्यातिथि
इन्द्री विजय काम्बोज
उपमंडल के गांव नन्हेडा के शहीद उधम सिंह स्टेडियम में खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खंड़ इन्द्री के स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर विभिन्न प्रकार की खेलों में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस खेल कूद प्रतियोगिता में खंड़ शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। स्टेडियम में पंहुचनें पर मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मंच का संचालन पूनम चहल ने किया। इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा गिद्दा, हरियाणवी नृत्य व रागिनी जैसे कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जिसे सभी ने खूब सराहा। मुख्यातिथि ने सिक्का उछालकर खेलकूद प्रतियागिताओं की शुरूआत की। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए खंड़ शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों का अपना एक विशेष महत्व है। खेल हमारे शरीर में ऊर्जा पैदा करने का काम करते है।
उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं हमारी बुद्धि भी तेज होती है ओर हमारी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। खेलों में भाग लेकर हम नशों से दूर रह पाते है। खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने पर जहां पैसा मिलता है वहीं सरकार द्वारा नौकरी भी दी जाती है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 29 व 30 जुलाई तक लडक़ों की विभिन्न खेलें जैसे खो-खो, कबड्डी, वालीवाल व गोला फैंक इत्यादि प्रतियोगिताएं होगी ओर 1 व 2 अगस्त को लड़कियों की खेलों का आयोजन किया जाएगां। खंड़ स्तर पर अव्वल रहने वाले बच्चों को जिला व जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले बच्चों को प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि आज कुल 53 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया है। इस मौके पर ड़ा. गुरनाम सिंह मंढ़ाण ने कहा कि आज हमारे बच्चें नशों की ओर बढ़ रहे है। केवलमात्र खेलों में भाग लेने से ही नशों से दूर रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशों से अपराध बढ रहे है। मेरी सभी अभिभावकों व स्कूलों के पीटीआई व डीपीआई से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करे। गांव के सरपंच शशि कांबोज ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से बच्चों को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए पूरी मदद की जाती है ओर समय समय पर खेलों का आयोजन भी पंचायत की ओर से करवाया जाता है। इस मौके पर प्रिंसीपल हजारी लाल, अनिल डीपी,अध्यापक मोहिन्द्र कांबोज, सुनील कुमार, राजेश, सुभाष, अशोक कुमार, पीटीआई बलिन्द्र सिंह, अनिल नन्हेडा सहित काफी स्कूलों के अध्यापक व काफी संख्या में बच्चें मौजूद रहे।

