करनाल|| पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना असंध की टीम द्वारा मुकदमा नं0- 600 दिनांक 19.08.2024 धारा 303 भा.न्या.सं. में दिनांक 20.08.2024 को गांव उपलाना से आरोपी….. विकास पुत्र बिन्नु राम वासी उपलाना थाना असंध करनाल को गिरफतार किया गया व आज सुबह मामले में एक नाबालीग आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से दो चोरीशुदा मोबाईल फोन व वारदात के समय प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई।
प्रबंधक थाना असंध उप निरीक्षक राकेश राणा ने बताया कि दिनांक 18.08.2024 को जलमाना के दो युवक अपने गांव की नहरझाल में नहा रहे थे, तभी मोटरसाईकिल सवार दो युवक आकर नहर किनारे रूके और किनारे पर रखे उनके कपड़े व मोबाईल फोन चोरी कर ले गए। इस संबंध में सुचना मिलते ही उनकी टीम द्वारा उक्त मामला दर्ज किया गया, जिसमें जांच करते हुए उनकी टीम ने स.उप निरीक्षक अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में दोनों आरोपीयों को काबू कर उनसे मामले में बरामदगी की। उन्होंने बताया कि आज आरोपी….. विकास को माननीय न्यायालय असंध में व नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
