कब्जे से 16.545 किलोग्राम डोडा पोस्त व एक गाड़ी की बरामद।
करनाल विजय काम्बोज || बीती शाम जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर डेरा फुला सिंह असंध, करनाल से दो आरोपी. *.. *1 संदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह.2 महेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव मंडवाल जिला कैथल को गिरफ्तार किया गया।* आरोपियों के कब्जे से मौके पर एक गाड़ी में 16.545 किलों ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।
इस संबंध में एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इस मामले में थाना असंध,करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। व इस मामले में संलिप्त आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाने हेतु अग्रिम अनुसंधान जारी है।