कब्जे से दोनों मामलों में दो अवैध हथियार देसी पिस्तौल 315 बोर, एक रौंद व 32 बोर व एक रौंद किए बरामद
करनाल विजय काम्बोज
जिला पुलिस द्वारा दो मामलों में दो आरोपियों को अवैध हत्या रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पहले मामले में अपराध अन्वेषण शाखा असंध की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही रमेश कुमार द्वारा रहड़ा से आरोपी.. *सुमित रविश पुत्र मदन लाल निवासी गांव सिशला,कैथल को एक अवैध हथियार 315 बोर व एक रौंद सहित काबू किया गया।*
दूसरे मामले में अपराध अन्वेषण शाखा 2 की टीम द्वारा मुख्य सिपाही वीरेंद्र सिंह की टीम द्वारा रकबा शामगढ़ से आरोपी… *अभिषेक उर्फ पिंचू पुत्र तिलक राम निवासी गांव शामगढ़ को एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व एक रौंद सहित काबू किया गया।*
मामलों में आज दोनों आरोपियो को जांच इकाई द्वारा माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। व जांच इकाई द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त आरोपियो के अन्य साथियों का पता लगाने के लिए मामलों में अग्रिम अनुसंधान जारी है।









