चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

20

कब्जे से तीन मोटरसाइकिल की बरामद
करनालविजय काम्बोज ||  बीती शाम जिला पुलिस एंटी ऑटो थेफ्ट स्टॉफ़ के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर ग्रीन बेल्ट सेक्टर 4,करनाल में नाकाबंदी करके दो आरोपी …1 विशाल पुत्र राजेंद्र, 2. राहुल पुत्र राजबीर निवासी गांव बल्ला, करनाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से मौके पर तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई।
इस संबंध में एंटी ऑटो थेफ्ट टिम के इंचार्ज ने बताया कि गहनता से पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को दिनांक 07.04.2023.अटल पार्क सेक्टर 9 करनाल,18.04.2023 को गांव बल्ला करनाल व 17.12.2023. घरौंडा से चोरी कर वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में आज दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर न्यायिक विरासत में भेजा गया है।